बिलासपुर || 1 अक्तूबर 2024 || जिला बिलासपुर में वॉटर स्पोर्ट्स एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सोसायटी फॉर टूरिज्म, स्पोर्ट्स, ट्रेड, व्यापार और रोजगार सृजन (SFTSTEG) के लिए समिति का गठन किया गया है।
सोसाइटी के लिए जिला प्रशासन ने लोगो यानी प्रतीक चिन्ह बनाने का निर्णय लिया है जिसके लिए जिला बिलासपुर के छात्रों, उद्यमियों, वेब डिजाइनर आदि से लोगो के स्केच डिजाइन आमंत्रित किया है। डिजाइन को जमा करने की अंतिम तिथि 14 अक्तूबर 2024 हैं और इसे ई-मेल आईडी ac2dc-bil-hp@nic.in पर भेज सकते है।
सबसे बेहतर लोगो डिजाइन करने वाले को जिला प्रशासन द्वारा 20000 रूपये का इनाम दिया जाएगा। लोगो सोसाइटी के उद्देश्य को पूरा करने वाला होना चाहिए।
इस प्रतियोगिता के विस्तृत नियम और शर्तों के लिए कृपया जिले की वेबसाइट https://hpbilaspur.nic.in पर जाएं।