बिलासपुर में राजभाषा पखवाड़ा 2024 का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता किये गए पुरुस्कृत

बिलासपुर || 04 सितम्बर 2024 || भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला बिलासपुर द्वारा राजभाषा पखवाड़ा-2024 के अवसर पर कला केंद्र हॉल में जिला स्तरीय अन्तर विद्यालयीय राजभाषा प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। इन प्रतियोगिताओं में 15 विद्यालयों के विद्यार्थियो ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त  बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने शिरकत किया। उन्होंने सभी विजेताओं को पुरस्कार राशि, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर वर्ष 2023—24 के दौरान  हिंदी भाषा  में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए  के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में कार्यरत सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी हेमंत नेगी को अधिकारी श्रेणी में पुरुस्कृत किया गया। जबकि जिला कल्याण विभाग में कार्यरत सोम दत्त शर्मा और मत्स्य विभाग के केवल कृष्ण को कर्मचारी वर्ग में पुरुस्कृत किया गया । इसके अलावा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला सांख्यिकी विभाग को पुरुस्कृत किया गया।  विभाग की ओर से डीएसओ सुशील कुमार  पुरुस्कार प्राप्त किया।
जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें प्रतियोगिताओं की पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से वर्षभर भाषा और संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन करने के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर ‘हिन्दी का वर्तमान और भविष्य’  विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्रा  वैष्णवी नड्डा प्रथम स्थान प्राप्त किया,  ग्लोरी पब्लिक स्कूल की चारु प्रिया ने दूसरा स्थान और  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं की अंबिका  ने तीसरे स्थान प्राप्त किया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता  में हिम सर्वोदय  माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं के मृदुल शर्मा ने प्रथम स्थान, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर की  लता कुमारी ने द्वितीय स्थान और  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या बिलासपुर की उर्वशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बहुविकल्पीय राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामली की रितिका ने प्रथम, मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के आयुश राणा ने द्वितीय और राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या बिलासपुर की वंशिका की  तृतीय स्थान पर रही।
प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं का चयन राज्य स्तरीय अंतर विद्यालय प्रतिगिताओं के लिए किया गया है। आयोजन में निर्णायक की भूमिका वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अरुण डोगरा, साहित्यकार रविंद्र शर्मा, सहायक प्रवक्ता डॉ हेमा ने निभाई। इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें सुखराम आजाद, रविंद्र भट्टा, कर्मवीर कंडेरा, शिवपाल गर्ग, सुमन चड्डा, हुसैन अली, सुशील पुंडीर शिला सिंह, अमरनाथ धीमान, प्रकाश शर्मा,  देवेंद्र ठाकुर और प्रीति ने कविताओं का वाचन किया। इस अवसर पर  विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक उपस्थित रहे।
Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *