डीसी ने अधिकारियों के साथ टाली, खैरियां तथा नई सारली क्षेत्र का दौरा कर लोगों की शिकायतों को सुना

बिलासपुर || 01 अगस्त, 2024 || उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने आज अधिकारियों के साथ टाली, खैरियां तथा नई सारली क्षेत्र का दौरा कर लोगों की शिकायतों को सुना। उन्होंनें टाली क्षेत्र में लोगों की फुटओवर पुल के निर्माण की मांग के संबंध में रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों के साथ चर्चा की तथा उन्हें जल्द पुल के निर्माण के आदेश दिए। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि जल्द ही यह पुल बन कर तैयार होगा।

उन्होंने बलास्टिंग के कारण खैरियां क्षेत्र में लोगों के घरों में आ रही दरारें व होने वाले नुकसान का भी आज जायजा लिया। उन्होंने इस संबंध में आंकलन करने के लिए समिति का गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि उप मंण्डाधिकारी की अध्यक्षता में इस समिति का गठन किया जाएगा जिसमें भू-वैज्ञानिक की सहायता से समिति स्थिति का आंकलन करेगी। उन्होंने कहा कि समिति जल्द से जल्द यह रिपोर्ट सौंपे तथा आगामी कार्यवाही कर लोगों की शिकायत का निराकरण किया जा सके।

उपायुक्त ने नई सारली क्षेत्र का भी दौरान किया तथा क्षेत्रवासियों की समस्याओं के साथ साथ रास्ते के मामले पर भी कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्होंने कार्य करने वाली कम्पनी को इस संबंध में जल्द निर्णय लेकर रास्ते निर्माण के निर्देश दिए।

दौरे के दौरान सम्बन्धित क्षेत्र तथा रेल विकास निगम के अधिकारी भी उपायुक्त के साथ मौजूद थे।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *