मोदी 3 के पहले बजट को जनता तक पहुंचाएंगे भाजपा के विरिष्ठ नेतागण : बिहारी

शिमला || 1 अगस्त, 2024 || भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि देश का केंद्रीय बजट 2024-25, 23 जुलाई 2024 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया था। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी का पहला बजट रहा, जो कि अपने आपमें सम्पूर्ण एवं सर्वस्पर्शी बजट है।

देश का केंद्रीय बजट ज्ञान पर आधारित रहा जिसमें गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति का विशेष ध्यान रखा गया है। हर वर्ग के उत्थान हेतु इस बजट में कोई ना कोई योजना है।

उन्होंने बताया कि पार्टी निर्णय के अनुसार भाजपा के विरिष्ठ नेता सभी ज़िलों में बजट को लेकर एक प्रेस वार्ता एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन में बजट को लेकर विस्तृत चर्चा भी की जाएगी जिससे बजट के सभी पहलू जनता के बीच स्पष्ठ रूप से पहुंचेंगे।

इस कार्यक्रम को लेकर सभी जिलाध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक होंगे। बिहारी लाल ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा के नेताओ का शेड्यूल कुछ इस प्रकार रहेगा। 3 अगस्त को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं लोक सभा सांसद सुरेश कश्यप ज़िला सोलन और प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ सिकंदर कुमार ज़िला ऊना में रहेंगे।

4 अगस्त को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल जिला सिरमौर, राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी जिला कुल्लू, मीडिया विभाग प्रभारी एवं नैना देवी से विधायक रणधीर शर्मा ज़िला हमीरपुर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक विपिन परमार ज़िला चंबा, प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक बलबीर वर्मा ज़िला किन्नौर में उपस्थित रहेंगे।

5 अगस्त को केंद्रीय नेता एवं पूर्व राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ज़िला कांगड़ा के धर्मशाला और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जिला बिलासपुर में उपस्थित रहेंगे।

जिला मंडी में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत इस कार्यक्रम में भाग लेंगे जिसकी तिथि जल्द निर्धारित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बजट का प्रचार एवं बारीकियां जनता तक पहुंचाई जाएगी।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *