नाहन || 29 जुलाई 2024 || प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद से निरंतर अलोकतांत्रिक एवं जनविरोधी फैंसले ले रही है।
सत्ता में आते ही जयराम ठाकुर की सरकार द्वारा खोले गए 1100 संस्थान बंद किये गए, डीज़ल व बिजली के रेट बढ़ाने का फैसला लिया गया तथा अब लगभग 100 प्राइमरी स्कूल बंद करने का फैंसला लिया गया है।
अब भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गयी ‘हिमकेयर योजना’ को कांग्रेस द्वारा तत्काल बंद करने का तुगलकी फरमान जारी किया गया है जिससे ऐसा प्रतीत होता है मानो मुख्यमंत्री अपनी पत्नी को विधानसभा सदस्य निर्वाचित होने पर यह उपहार प्रदेश की जनता को दे रहे हैं।
यह योजना जनवरी 2019 में जयराम ठाकुर की सरकार द्वारा शुरू की गयी थी तथा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गयी ‘आयुष्मान भारत योजना’ से छूट गये परिवारों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा था।
प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के 141 निजी अस्पतालों व 292 सरकारी अस्पतालों में 5 लाख तक के कैशलेस इलाज़ की सुविधा इस योजना के द्वारा प्रदेश के हजारों लोगों को प्रदान की जा रही थी। प्रदेश के हजारों गरीब ,मजदूर ,किसान व कर्मचारियों ने इस योजना के तहत अनेक गंभीर बिमारियों का इलाज़ करवाया है।
सरकार ने फरमान जारी कर सभी निज़ी अस्पतालों को यह सुविधा प्रदान करने के लिए रोक दिया गया है तथा सरकारी कर्मचारियों को भी इस योजना का लाभ लेने से वंचित कर दिया गया है। शायद कांग्रेस सरकार की सोच यह है की गरीबों ,मजदूरों व किसानो का निज़ी अस्पतालों में जाने का और अच्छा इलाज़ कराने का अधिकार नही है। यही नहीं पिछले वर्षों का इन निज़ी अस्पतालों का 370 करोड़ बकाया चुकाने की बजाये इस सुविधा को ही बंद कर दिया गया है।
हम प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के इस निर्णय की घोर निंदा करते हैं तथा सरकार से ‘हिमकेयर योजना’ को इन निज़ी अस्पतालों में पुनः शुरू करने की मांग करते हैं।