रेहड़ी फड़ी तयबजारी यूनियन सम्बन्धित सीटू की राज्य कमेटी की बैठक धर्मशाला में सम्पन्न

धर्मशाला || 24 जुलाई, 2024 || रेहड़ी फड़ी तयबजारी यूनियन सम्बन्धित सीटू की राज्य कमेटी की बैठक धर्मशाला में सम्पन्न हुई। बैठक में विजेंद्र मेहरा, भूपेंद्र सिंह, रविन्द्र कुमार, प्रताप चंद, शकिनी राम, बालकृष्ण, हेमराज, तिरमल, धनजंय, प्रवीण, मणि राम, राजेश, शिव कुमार, रिशु, रत्न चंद, दर्शन, तरसेम, रॉकी, ब्रह्मदत्त, हेमराज, नोरसंग शेरपा, पासंग वाइवा,दीपा खणका, सिया राम व सचिन खिंट्टा आदि शामिल रहे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, तयबजारी यूनियन प्रदेशाध्यक्ष राकेश सल्लू व महासचिव सुरेंद्र कुमार ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 व वर्ष 2007 में माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनी स्ट्रीट वेंडर्स पालिसी को लागू करवाने के लिए यूनियन प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी। जरूरत पड़ी तो तहबाजारियों को उजाड़ने के विरुद्ध तहबाजारी विधानसभा व प्रदेश सरकार सचिवालय का घेराव करने से नहीं चूकेंगे। उन्होंने मांग की है कि तहबाजारियों की समस्याओं के हल के लिए सभी नगर निकायों में टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन किया जाए तथा उनकी नियमित बैठकें की जाएं।स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 को सख्ती से लागू किया जाए।

तयबजारियों को कानून के विरुद्ध उजाड़ने की मुहिम को तुरन्त बन्द किया जाए। तयबजारी के नए सर्वे का कार्य तुरन्त शरू किया जाए तथा नए तयबजारियों को पंजीकृत किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नगर निकाय प्रशासन पिछले काफी समय से स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। रेहड़ी फड़ी तयबजारी का कार्य करने वाले सैंकड़ों लोगों को आज भी स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट के नियमानुसार सर्टिफिकेट जारी नहीं हुए हैं। टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक समयानुसार नहीं हो रही है। टीवीसी बैठकों के अभाव में कानून लागू होने के दस वर्ष बाद भी कई रेहड़ी फड़ी तयबजारियों को सर्टिफिकेट जारी नहीं हो पाए हैं जोकि कानूनी तौर पर उनका हक है। उन्होंने स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट के अनुसार गैर पंजीकृत तयबजारियों को तुरन्त सर्टिफिकेट जारी करने की मांग सरकार व प्रशासन से की है। उन्होंने तयबजारियों को उजाड़ने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है क्योंकि स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 इसकी इजाज़त नहीं देता है।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *