माजरा पुलिस ने अवैध शराब सहित व्यक्ति दबोचा, मामला दर्ज कर आगामी जांच की शुरू

जिला सिरमौर के पुलिस थाना माजरा की टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 35 लीटर कसीद शुदा शराब सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान गुमान सिंह, निवासी गांव खारा, डाकघर जामनीवाला, तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस थाना माजरा की टीम गश्त पर मौजूद थी।

इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को जांच के लिए रुकवाया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 35 लीटर कसीद शुदा शराब बरामद हुई। लिहाज़ा आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना माजरा में मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं एक अन्य मामले में महिला को टक्कर मारकर फरार आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार करने में सफ़लता प्राप्त की है। दरअसल 13 मार्च को श्रीमती अंजली, निवासी नाहन जिला सिरमौर ने पुलिस थाना काला आम में शिकायत दर्ज करवाई कि समय करीब 5.40 बजे शाम जब यह नाहन से मैन थापल चन्देल ढाबा के पास पहुंची तो सडक के बांई तरफ एक महिला श्रीमती कृष्णावती मृत अवस्था में पडी हुई थी। उपरोक्त माहिला को किसी अज्ञात वाहन (ट्रक) चालक द्वारा टक्कर मारकर उक्त वाहन चालक अपने ट्रक सहित मौका से फरार हो गया था। दुघर्टना की सूचना प्राप्त होने पर कालाआम की पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी तथा हादसाकर्ता ट्रक की तलाश हेतु पूछताछ शुरु कर दी। इसके साथ ही पुलिस द्वारा CCTV कैमरे भी खंगाले गये। CCTV कैमरों की मदद से हादसाकर्ता गाडी का नम्बर HP17D-8033 पाया गया जो गाडी ट्रक चालक मौका से अपनी गाडी को लेकर भाग गया था। हादसा कर्ता गाडी न0.HP17D-8033 का चालक / मालिक सनदेव सिंह, गांव व डा० पुरुवाला कांशीपुर तहसील पाँवटा साहिब को 16 मार्च को गिरफ्तार करके हादसाकर्ता ट्रक को कब्जा पुलिस में लिया गया है।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *