हमीरपुर 15 मार्च। एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मनीष सोनी ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 की घोषणा के बाद लागू होने वाली आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के लिए एसडीएम कार्यालय परिसर हमीरपुर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतें इस कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 01972-224304 पर की जा सकती हैं। एसडीएम ने बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही यह कंट्रोल रूम कार्यशील हो जाएगा और यह 24 घंटे सक्रिय रहेगा। लोकसभा चुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक यह कंट्रोल रूम कार्यशील रहेगा।