शिमला, 14 मार्च || जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, शिमला राकेश धौटा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिमला में एक खेलो इण्डिया केन्द्र खोला जाना है, इसके लिए फाॅर्म खेलो इंडिया साइट से डाउनलोड करके निम्न रूप से इंगित प्रतिया संलग्न करते खेलो इण्डिया सेन्टर के फाॅर्म नम्बर Annexure 1-A, Annexure 1-B, पूर्ण रूप से भर के सभी दस्तावेजों के साथ संलग्न भेजना होगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपने सभी दस्तावेजों को अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में 18 मार्च, 2024 तक उपलब्ध कराए।
खेलो इण्डिया सेन्टर के आवेदन आमन्त्रित करने के लिए प्रार्थी मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण की शिक्षा प्राप्त किये हो, प्रार्थी खेलो इण्डिया फाॅर्म Annexure II की शर्तों को पूर्ण करता हो, प्रार्थी स्वैच्छिक रूप में खेल का प्रशिक्षण प्रदान कर रहा हो, प्रार्थी को खिलाड़ियों की सूची व आधार की प्रति सहित फार्म के साथ संलग्न करना होगा, प्रार्थी को संस्था से अनुभव का प्रमाण पत्र भी सलंग्न करना होगा, प्रार्थी प्रशिक्षक के रूप में खेलो इण्डिया के पोर्टल पर रजिस्टर होना चाहिए, जिसके लिए उसे अपनी आईडी फार्म पर अंकित करनी होगी तथा खेलो इण्डिया द्वारा जारी फार्म Annexure 1-A, Annexure 1-B, पूर्ण रूप से भरना होगा।