पीजी कॉलेज नाहन का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित, विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

डॉ वाई एस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन ने 2023-24 सत्र का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया जिसमें माननीय विधायक, नाहन विधानसभा क्षेत्र श्री अजय सोलंकी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर माननीय विधायक द्वारा महाविद्यालय परिसर में निर्मित डॉ यशवंत परमार की मूर्ति का अनावरण किया गया व नवनिर्मित यशवंत वाटिका का लोकार्पण किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रेमराज भारद्वाज ने मुख्यातिथि को पुष्पगुच्छ देकर उनका विधिवत स्वागत किया व प्रो भारती व रेसेप्शन समिति ने सभी अतिथियों को बैज पहनाकर उनका अभिवादन किया। समारोह के आरंभ में मुख्यातिथि व अतिथिगणों ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित किया तथा महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना व शास्त्रीय नृत्य से अतिथिगणों का स्वागत किया गया।

प्राचार्य डॉ प्रेम राज भारद्वाज ने वर्ष 2023-24 का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें महाविद्यालय की स्थापना, सत्र में शैक्षणिक, खेलकूद व सांस्कृतिक क्षेत्रों में अर्जित हुई उपलब्धियों व महाविद्यालय की जरूरतों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। प्राचार्य ने माननीय विधायक से समय समय पर मिलते हुए सहयोग व महाविद्यालय के प्रति उनके चिंतन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस पारितोषिक वितरण समारोह में सत्र 2022-23 में विश्वविद्यालय परीक्षा की मेरिट में रहे विद्यार्थियों एवम 2023-24 में शैक्षणिक, खेलकूद, क्लब की व सांस्कृतिक गतिविधियों की डॉ उत्तमा पांडेय के नेतृत्व में पुरस्कार समिति द्वारा तैयार सूची के विद्यार्थियों को मनमोहक ट्रॉफी, सर्टिफिकेट व मोमेंटो से सम्मानित किया गया।

अपने अभिभाषण में माननीय विधायक अजय सोलंकी ने महाविद्यालय प्रशासन को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि जिले के सबसे प्राचीन महाविद्यालय ने राज्य में अपनी अमिट छाप स्थापित की है जिसका श्रेय हिमाचल निर्माता डॉ वाई एस परमार के आदर्शों को जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे हिमाचल निर्माता डॉ० वाई एस परमार से प्रेरणा लेकर उनका अनुसरण करते रहें। उन्होंने कॉलेज के ओपन थिएटर के ग्रीन रूम के लिए सात लाख रुपये की धनराशि दान करने की घोषणा की। उन्होंने कॉलेज की भव्य इमारत के लिए स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह के अमूल्य योगदान को बताया। विद्यार्थियों से उन्होंने भारतवर्ष के निर्माण के लक्ष्य को लेकर नैतिक मूल्यों व सकारात्मक सोच से आगे बढने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रो रीना चौहान व उनकी टीम के निर्देशन में तैयार किये गए शास्त्रीय गायन व क्लासिकल नृत्य, गरबा, पंजाबी गिद्दा व भंगड़ा, हरयाणवी व राजस्थानी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी। महाविद्यालय ने सिरमौरी धाम को प्रोत्साहित करने हेतु अतिथियों व विद्यर्थियों के लिए प्रो अनूप के दिशानिर्देश में सिरमौरी धाम का आयोजन किया जिसे विधायक श्री अजय सोलंकी व अतिथियों ने सराहनीय कदम बताया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ उत्तमा पाण्डेय ने मुख्यातिथि व सभी अतिथियो का धन्यवाद प्रस्तुत किया।

प्रेस सवांददाता प्रो रीना चौहान व प्रो पंकज चांडक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर प्रदेश सचिव व प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस समिति श्री रूपेंद्र ठाकुर, ज़िला प्रधान श्री आनंद परमार, पूर्व प्राचार्य डॉ सुरेश जोशी, डॉ दिनेश भारद्वाज, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट श्री नरेन्द्र तोमर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजेश सोलांकी व श्री सलीम अहमद, प्रधान गुरूप्रबन्धन समिति श्री अमृत सिंह शाह, एम०सी० काउंसेलर श्री राकेश गर्ग, श्री वीरेंदर पासी, कार्यवाहक प्राचार्य भरली डॉ जगदीश चौहान, डॉ मोहन सिंह चौहान, डॉ डी०एस०तोमर, प्राध्यापक-अभिभावक संघ प्रधान कमला देवी सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक व गैर-शिक्षक सदस्य मौजूद रहे।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *