उपमुख्यमंत्री ने भदसाली में रखी गुरू रविदास सामुदायिक भवन की आधारशिला

ऊना ||  उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को हरोली निर्वाचन क्षेत्र के गांव भदसाली में 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले श्री गुरू रविदास सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्मित होने पर स्थानीय लोगों बड़े आयोजनों के लिए सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि संत श्री गुरू रविदास ने समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गुरू रविदास धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्तित्व थे तथा उनकी शिक्षाओं को हमें भी ग्रहण करना चाहिए। 

इस अवसर पर मन्दिर कमेटी के प्रधान मास्टर भगत राम ने समस्त गांववासियों की ओर से इस पुनीत कार्य के लिए उपमुख्यमंत्री का धन्यवाद किया तथा कहा कि उपमुख्यमंत्री ने हरोली विधानसभा के विकास के लिए निरंतर नये से नये विकासकार्याें को अंजाम देकर समाज कल्याण की दिशा में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। 

इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, हरोली विकास कांग्रेस अध्यक्ष विनोद बिट्टू, महासचिव हिमाचल कांग्रेस अशोक ठाकुर, हरोली एससी सैल के अध्यक्ष जसपाल जस्सा व सुनिता बग्गा,  बाबा संतोष दास बिट्टू सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *