शिमला 11 मार्च| ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री 12 मार्च, 2024 को कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि पंचायती राज मंत्री 12 मार्च को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत पगोग पहुंच कर बाग नाला से गांव पगोग, पड़ेची, शनान, भुखर, मोती बाग के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण करेंगे। इसी दौरान वह आॅनलाईन माध्यम से ग्राम पंचायत दरभोग (नाला) के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का भी लोकार्पण करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके उपरांत वह दोपहर 12.30 बजे मंजू डाबरी पहुंच कर बल्देयां से मांदर सड़क का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत वह मंजू डाबरी के सामुदायिक भवन/पंचायत घर का शिलान्यास करेंगे तथा डाबरी के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र की आधारशिला रखेंगे। इसी दौरान वह आॅनलाईन माध्यम से पटगेहर के सामुदायिक भवन/पंचायत घर का शिलान्यास भी करेंगे।