जिला हमीरपुर की विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं में खाली पदों के लिए होने वाले उपचुनाव हेतु मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन 13 मार्च को किया जाएगा। इनकी प्रतियां संबंधित ग्राम पंचायत, बीडीसी और जिला परिषद कार्यालय में निशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देबश्वेता बनिक ने बताया कि मतदाता सूचियों के इन प्रारूपों के संंबंध में अगर किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो या फिर वह अपना नाम इन सूचियों में शामिल करवाना चाहता है तो वह 18 मार्च तक संबंधित पंचायत सचिव या पुनर्निरीक्षण अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी के समक्ष अपनी आपत्ति या दावा दर्ज करवा सकता है।
उपायुक्त ने बताया कि पुनर्निरीक्षण अधिकारी 18 मार्च तक प्राप्त आपत्तियों या दावों का निपटारा 23 मार्च तक करेंगे। पुनर्निरीक्षण अधिकारी के निर्णय के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के समक्ष अपील के लिए 27 मार्च तक का समय दिया गया है, जिसका निपटारा 29 मार्च तक कर दिया जाएगा तथा 31 मार्च को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
जिला के विभिन्न विकास खंडों में पंचायतीराज संस्थाओं के पदाधिकारियों के कुल 17 पद रिक्त हुए हैं। इनमें पंचायत समिति सदस्य के तीन पद, एक उपप्रधान का पद और 13 पद पंचायत सदस्यों के हैं। पंचायत समिति नादौन के वार्ड नंबर-7 भूंपल, पंचायत समिति बिझड़ी के वार्ड नंबर-4 करेर और पंचायत समिति भोरंज के वार्ड नंबर-9 भोरंज में सदस्य का पद खाली है। ग्राम पंचायत बिझड़ी में उपप्रधान का पद रिक्त हुआ है। जबकि, ग्राम पंचायत जनैहण, चकमोह, लझयाणी, मनवीं, धमरोल, चौकी कनकरी, डाडू, जंदड़ू, उटपुर, दाड़ी, लंबरी, चमियाणा और जंगल में पंचायत सदस्य का एक-एक पद खाली है।