22 से 31 जुलाई, 2023 तक जिला में आयोजित किए जाएंगे लम्पी वाईरस बारे जागरूकता शिविर – उपायुक्त किन्नौर

उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश ने आज यहां जानकारी दी कि जिला में लम्पी वाईरस की रोकथाम व लोगों को इसके बारे जागरूक करने के दृष्टिगत पशुपालन विभाग द्वारा शिमला से विशेषज्ञ चिक्तिसकों की तीन टीमों का गठन किया गया है जो 22 जुलाई से 31 जुलाई, 2023 तक जिला के विभिन्न स्थानों में जागरूकता/उपचार शिविर आयोजित कर आम जनता को लम्पी वाईरस की रोकथाम व वाईरस बारे आवश्यक जानकारी प्रदन करेंगे। इसके अलावा यह दल बीमार/प्रभावित पशुओं का उपचार भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रथम टीम 22 से 24 जुलाई तक डाॅ. ललित कुमार की अगुवाई में कल्पा विकास खण्ड के अंतर्गत सांगला तहसील में शिविर का आयोजन करेगी। 25 से 27 जुलाई तक ब्रुआ, शौंग व सापनी पंचायत में, 28 व 29 जुलाई को पवारी में तथा 30 व 31 जुलाई को रिकांग पिओ व कल्पा में इस दल द्वारा शिविर का आयोजन कर बीमार/प्रभावित पशुओं का उपचार व वाईरस की रोकथाम बारे जानकारी प्रदान की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि द्वितीय टीम डाॅ. हमेंद्र शर्मा एवं सदस्यों के दल द्वारा 22 से 24 जुलाई तक निचार विकास खण्ड की तहसील भाबावैली में, 25 से 27 जुलाई तक निचार में, 28 व 29 जुलाई को चगांव में तथा 30 व 31 जुलाई को उरनी पंचायत में दल द्वारा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि तृतीय एवं अंतिम टीम 22 से 24 जुलाई तक डाॅ. अनिल की अगुवाई में पूह विकास खण्ड की रिब्बा पंचायत में शिविर का आयोजन करेगी। 25 व 26 जुलाई को स्पीलो, 27 जुलाई को लिप्पा व आसरंग, 28 जुलाई को ज्ञाबुंग, 29 जुलाई को चांगो, 30 जुलाई को नाको तथा 31 जुलाई को लियो पंचायत में दल द्वारा शिविर का आयोजन कर बीमार/प्रभावित पशुओं का उपचार व वाईरस की रोकथाम बारे जानकारी प्रदान की जाएगी।
उपायुक्त तोरूल रवीश ने जिला के सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वह लम्पी वाईरस की रोकथाम व उपचार के लिए आयोजित किए जा रहे इन शिविरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कर वाईरस की रोकथाम बारे आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकें।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *