आज सोशल मिडिया ने माध्यम से एक विडियो प्राचीन शिव मन्दिर पौडीवाला, ‘स्वर्ग की दूसरी सीढ़ी का जारी किया गया है जो एक अतिकांत वर्मा द्वारा प्रकाशित किया गया है, में प्राचीन शिव मन्दिर पौडीवाला की शिवलिंग के साथ छेड़ छाड़ कर प्रकाशित किया गया है जिस बारे में न तो मन्दिर के महात्मा ईश्वरी जी को कोई ज्ञान है और न ही इस बारे में मन्दिर समिति से कोई आज्ञा ली गयी। इस तरह की VIDEO को शूट करने बारे ली गई । जिससे धार्मिक आस्था को ठेस पहुँची है , इस विषय में VIDEO बनाने वाले से कोई भी संपर्क सीधे तोर पर नहीं किया गया ।फिर VIDEO बनाने वाले के भाई से संपर्क कर उक्त VIDEO में पॉड़ीवाला शिवलिंग के स्वरूप से की गई छेड छाड़ किये दृश्य को उस बारे हटाने को कहा गया परंतु अभी तक भी उस दृश्य को जैसे के तैसा उस VIDEO में रखा गया है ।जिसका सभी समिति सदस्य ,मंदिर पुजारी श्री ईश्वर गिरी कड़ा विरोध कृति है यदि शिवलिंग से छेड़ छाड़ के इस दृश्य को नहीं हटाया गया तो मंदिर समिति उपायुक्त सिरमौर व पुलिस अधीक्षक सिरमौर को अपना शिकायत पत्र प्रस्तुत कर VIDEO बनाने वालों कि खिलाफ धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने के कारण मामला दर्ज करने हेतु तैयार है।