बिलासपुर 19 जुलाई-जिला में सभी उप-मंण्डल व संबद्व अधिकारी भारी बारिश के कारण प्रभावित परिवारों को राहत राशि आगामी दो दिन के भीतर प्रदान करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश आज उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अन्तर्गत राहत मानकों के संबंध में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
उन्होंने कहा कि जिला की विभिन्न जगहों पर लोक निर्माण विभाग अथवा पंचायतों के अन्तर्गत डंगों, शौचालयों, पशुशालाओं व सड़कों की रिपोर्ट सभी उप उपमंण्डलों से प्राप्त हो गई है जिसमें प्रक्रिया की पूर्ति कर अनुमोदित कर दिया जाएगा ताकि वीरवार से विभिन्न क्षेत्रों में निर्माण कार्य आरम्भ कर लोगों को सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि कृषि, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, उद्यान विभाग व अन्य विभागों को भी रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायत प्रधानों व सचिवों से मिलकर इस कार्य को एक दिन के भीतर तैयार कर भेजना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि कृषि व बागवानी विभाग नुकसान से सम्बन्धित रिपोर्ट पटवारियों के माध्यम से एक दो दिन में प्रस्तुत करें ताकि इस पर कार्य आरम्भ किया जा सके। उन्हांेने होमगार्ड को सेटलाईट फोन की उपलब्धता के संबंध में भी कार्य करने के निर्देश दिए व अन्य सुरक्षा व सहायता उपकरणों की सुनिश्चितता के भी निर्देश दिए।
बैठक में सभी उप मंण्डलाधिकारी व बीडीओ वर्चुअल रूप से बैठक में शामिल हुए जबकि विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।