नाहन, 19 जुलाई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2023 को हिमाचल प्रदेश में लागू किया गया है। इसका लाभ प्राप्त करने के लिये कट ऑफ डेट को आगामी 31 जुलाई तक बढ़ाया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कृषि उप-निदेशक ने कहा कि योजना के तहत सिरमौर जिला को भी अधिसूचित किया गया है और धान तथा मक्का की फसलों को इसमें शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि धान व मक्का दोनों के लिये प्रति हेक्टेयर बमित राशि 60 हजार रूपये तय की गई है जबकि कृषक को प्रति हेक्टेयर केवल 1200 रुपये का प्रीमियम अदा करना होगा।
कृषि उप निदेशक ने कहा कि सभी किसानों की बीमा कवरेज भारत सरकार के पोर्टल पीएमएफबीवाई डॉट गोव डॉट इन (pmfby.gov.in) द्वारा ही स्वीकृत होगा। सभी किसानों का आधार नंबर होना अनिवार्य है। सरकार ने इस योजना को सभी किसानों के लिये स्वैच्छिक कर दिया है। उन्होंने किसानों से योजना का समुचित लाभ उठाने का आग्रह किया है।