अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जिला शिमला ने आज महाविद्यालय में प्रवेश तिथि को बढ़ाने हेतु शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा। हिमाचल प्रदेश में महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश पत्र 1-7 जुलाई तक भरे जाने थे। परन्तु पिछले सप्ताह हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण हुई आपदा से हिमाचल का हर क्षेत्र प्रभावित हुआ है जगह-जगह नुकसान हुए हैं, अतः इस आपदा से शिक्षा की प्रक्रिया में भी नुकसान पहुंचा है ।
इस आपदा के समय हिमाचल प्रदेश में महाविद्यालयों में चली प्रवेश प्रक्रिया बहुत प्रभावित हुई है और बहुत से विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालय में अपना प्रवेश नहीं ले पाए हैं, इसका कारण भारी बारिश से जगह-जगह हुए भूस्खलन होना, बहुत से क्षेत्रों में बिजली न होना ,मार्ग क्षतिग्रस्त होना, नदी नालों के पानी में बढ़ोतरी होना, नेटवर्क की समस्या इत्यादि रहे हैं, जिस कारण विद्यार्थी न ऑनलाइन और न ही ऑफलाइन प्रवेश ले सकें हैं अभी हिमाचल प्रदेश के बहुत से महाविद्यालय में बहुत कम परीक्षा फॉर्म आए हैं और सीटें भी खाली है। अतः इस ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थी परिषद ने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि, हिमाचल प्रदेश में महाविद्यालय की प्रवेश तिथि को बढ़ाया जाए ताकि प्रवेश से वंचित रहे विद्यार्थी महाविद्यालय में प्रवेश लें सके।