हमीरपुर 17 जुलाई। मौसम विभाग द्वारा जिला हमीरपुर सहित प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सभी जिलावासियों से ऐहतियात बरतने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने जिला हमीरपुर के भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उपायुक्त ने जिलावासियों से आग्रह किया कि वे भारी बारिश के दौरान घर से बाहर न निकलें, नदी-नालों, खड्डों और भूस्खलन की आशंका वाले स्थानों से दूर रहें। किसी भी आपात स्थिति में टॉल फ्री नंबर 1077 पर या जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जिला एमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के दूरभाष नंबरों 01972-221277, 221377, 221477 और 221877 पर संपर्क किया जा सकता है।