अपना विद्यालय कार्यक्रम के तहत एडीसी ओम कांत ठाकुर का स्कूल दौरा

rakesh nandan

14/01/2026

प्रदेश सरकार की अपना विद्यालय कार्यक्रम पहल के अंतर्गत अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घाघस का दौरा किया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं प्रबंधन से संवाद करते हुए शैक्षणिक तथा सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने विद्यार्थियों में अनुशासन, मूल्यपरक शिक्षा और सर्वांगीण विकास को समय की आवश्यकता बताते हुए इन पहलुओं पर विशेष बल दिया।

दौरे के अवसर पर विद्यार्थियों और विद्यालय स्टाफ ने बेहतर स्वास्थ्य, स्वच्छ पर्यावरण तथा नशामुक्त समाज के लिए शपथ ली और नशे के विरुद्ध संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के साथ लोहड़ी पर्व भी मनाया गया, जिससे विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक सौहार्द और उत्साहपूर्ण वातावरण बना। अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर ने शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अपना विद्यालय कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन निरंतर सहयोग प्रदान करता रहेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, नियमित अध्ययन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।