“आपका पैसा, आपका अधिकार” अभियान के तहत पीएनबी में जागरूकता कैंप आयोजित

rakesh nandan

28/11/2025

भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग एवं भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुरू किए गए देशव्यापी अभियान “आपका पैसा, आपका अधिकार” के तहत आज पंजाब नैशनल बैंक, ऊना में एक विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। यह राष्ट्रीय अभियान 31 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा। इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को बैंकों और बीमा कंपनियों में पड़ी अनक्लेम्ड राशि की पहचान करवाना और उसे सही व्यक्ति तक पहुँचाना है।


लोगों को अनक्लेम्ड फंड के महत्व की जानकारी

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अग्रणी प्रबंधक संजीव कुमार सक्सेना ने की।
उन्होंने कहा कि यह अभियान—

  • लोगों को उनका अपना धन वापस दिलाने,

  • वित्तीय साक्षरता बढ़ाने,

  • और पारदर्शिता व वित्तीय समावेशन को मजबूत बनाने का महत्वपूर्ण माध्यम है।

उन्होंने बताया कि अनेक नागरिकों की राशि वर्षों से डॉर्मेंट खातों, बीमा पॉलिसियों, एफडी, डिविडेंड आदि रूप में पड़ी रहती है, जिसे अब आसानी से क्लेम किया जा सकता है।


न्क्ळ।ड पोर्टल की विस्तृत जानकारी दी गई

कैंप के दौरान प्रतिभागियों को RBI द्वारा विकसित न्क्ळ।ड पोर्टल के उपयोग की जानकारी दी गई।
इस पोर्टल पर—

  • अपना नाम,

  • जन्म तिथि,

  • बैंक का नाम
    दर्ज करके व्यक्ति यह जांच सकते हैं कि कहीं उनका कोई पुराना या निष्क्रिय खाता तो नहीं है।

यह पोर्टल बैंक शाखाओं के चक्कर कम करते हुए प्रक्रिया को तेज़, आसान और पारदर्शी बनाता है।


हिमाचल में ₹352.52 करोड़ अनक्लेम्ड राशि

सक्सेना ने बताया कि—

  • हिमाचल प्रदेश में ₹352.52 करोड़ अनक्लेम्ड राशि पड़ी है।

  • अकेले ऊना जिले में ही ₹30.43 करोड़ विभिन्न बैंकों में निष्क्रिय खातों में जमा है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वयं भी जांच करें और अपने परिचितों को इस अभियान से जोड़ें।


बैंक और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों ने दिया मार्गदर्शन

कार्यक्रम में जिले के कई प्रमुख बैंकों और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
उन्होंने—

  • डॉर्मेंट अकाउंट,

  • अनक्लेम्ड बीमा राशि,

  • परिपक्व एफडी,

  • डिविडेंड
    क्लेम करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।

इसके अतिरिक्त डिजिटल फ्रॉड से सावधान रहने के उपाय भी बताए गए।


अधिकारी उपस्थित

शिविर में—

  • जिला अग्रणी प्रबंधक संजीव कुमार सक्सेना

  • एफएलसी कोऑर्डिनेटर आर. के. डोगरा

  • पीएनबी आरसेटी निदेशक सुधीर कुमार शर्मा

  • जिला अग्रणी कार्यालय के सुमित कुमार

  • पीएनबी आरसेटी फैकल्टी आकाश भारद्वाज
    तथा अन्य बैंकों और बीमा कंपनियों के अधिकारी उपस्थित रहे।