मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में 26 दिसंबर को जिला मुख्यालय बिलासपुर में आयोजित की जा रही एंटी-चिट्टा जन-जागरूकता वॉकाथॉन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। वॉकाथॉन की तैयारियों को लेकर बिमल गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक, स्टेट विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो ने जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बचत भवन में समीक्षा बैठक की।
15 हजार से अधिक लोगों की भागीदारी
बिमल गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा शिमला से शुरू किए गए प्रदेश-स्तरीय एंटी-चिट्टा जन जागरूकता अभियान की निरंतरता में यह वॉकाथॉन आयोजित की जा रही है। इसमें जिला बिलासपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों से 15 हजार से अधिक लोग भाग लेंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं सहित समाज को चिट्टा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है।
वॉकाथॉन का रूट और कार्यक्रम
लगभग सवा दो किलोमीटर लंबी यह वॉकाथॉन पीएम श्री मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र), रोड़ा सेक्टर से प्रारंभ होकर सिंथेटिक स्पोर्ट्स ग्राउंड, लुहणू में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सर्वप्रथम राजकीय बाल स्कूल पहुंचकर बच्चों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् से होगी तथा मुख्यमंत्री उपस्थित जनसमूह को एंटी-चिट्टा एवं पर्यावरण स्वच्छता की शपथ दिलाएंगे। इस अवसर पर जन-जागरूकता के प्रतीक स्वरूप गैस बैलून भी छोड़े जाएंगे।
पैरा-ग्लाइडिंग से भी जाएगा नशा विरोधी संदेश
वॉकाथॉन के दौरान 6 पैरा-ग्लाइडरों के माध्यम से भी चिट्टा नशे के खिलाफ जन-जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। लुहणू मैदान में मुख्यमंत्री उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित कर अपना संदेश देंगे।
प्रशासन से समन्वय का आह्वान
बिमल गुप्ता ने सभी विभागीय अधिकारियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप देकर इस एंटी-चिट्टा वॉकाथॉन को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दें। बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
