उपायुक्त अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश सहित जिला शिमला की सभी ग्राम पंचायतों में 21 तथा 22 जनवरी, 2026 को विशेष “एंटी-चिट्टा ग्राम सभाओं” का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य नशे, विशेषकर चिट्टा/हेरोइन के दुष्प्रभावों के प्रति आमजन को जागरूक करना तथा नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में प्रभावी कदम उठाना है। इन विशेष ग्राम सभाओं में चिट्टा जैसे घातक नशे से होने वाले सामाजिक, आर्थिक एवं स्वास्थ्य संबंधी नुकसान पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि ग्राम सभाओं में नशा तस्करों की सूचना देने पर राज्य सरकार द्वारा नकद इनाम देने की व्यवस्था, नशे के आदी व्यक्तियों के पुनर्वास हेतु सरकार की पहल, तथा ग्राम पंचायत को नशा/चिट्टा मुक्त बनाने के लिए प्रधान द्वारा शपथ ग्रहण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारी (BDO) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ग्राम सभाओं में अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ग्रामसभा के सभी वयस्क सदस्य, ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह (SHG), युवक मंडल, महिला मंडल, सभी विभागों के अधिकारी, आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता, स्कूल प्रबंधन समितियां, सरकार द्वारा अधिसूचित नशा निवारण समितियों के सदस्य, स्थानीय संस्थान तथा अन्य हितधारक भाग लेंगे।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने जिले के समस्त ग्रामवासियों से अपील की है कि वे इन विशेष ग्राम सभाओं में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने गांव को नशामुक्त बनाने के इस जन आंदोलन को सफल बनाएं।