अनोखी डाली मेले में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का संबोधन, मेला जिला स्तरीय घोषित करने का आश्वासन

rakesh nandan

22/11/2025

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मेले और त्योहार न केवल सामाजिक मेल-मिलाप को बढ़ाते हैं, बल्कि हमारी समृद्ध संस्कृति को भी जीवंत बनाए रखते हैं। वे शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के जुब्बड़हट्टी में आयोजित तीन दिवसीय अनोखी डाली मेले के दूसरे दिन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्थानीय विरासत, परंपराओं, कला और संस्कृति का खजाना है और अनोखी डाली जैसा प्राचीन मेला लोगों की आस्था और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। उन्होंने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और आश्वस्त किया कि अनोखी डाली मेले को जिला स्तरीय मेला घोषित किया जाएगा

शिमला ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य जारी

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार समान और संतुलित विकास को प्राथमिकता दे रही है। सड़क, पेयजल और बिजली से संबंधित प्राप्त मांग पत्रों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

  • चनोग पंचायत में सड़क की मेटलिंग पूरी

  • जाठियादेवी और आसपास के क्षेत्रों में सड़क मेटलिंग आगामी गर्मियों तक पूरी होगी

  • क्षेत्र में तीन बड़ी पेयजल योजनाएं प्रगति पर हैं, जो पूर्ण होने पर पूरी पेयजल समस्या का समाधान करेंगी

दो बड़ी परियोजनाओं से क्षेत्र में विकास की नई दिशा

उन्होंने कहा कि शिमला-तारादेवी-शालाघाट के बीच बनने वाला फोरलेन क्षेत्र की चार–पांच पंचायतों को सीधा लाभ देगा। एलाइनमेंट कार्य लगभग पूर्ण है और मुआवजे की प्रक्रिया में वे स्वयं उपस्थित रहेंगे ताकि ग्रामीणों को अधिकतम लाभ मिल सके।इसके अतिरिक्त जाठियादेवी के समीप नए शहर के निर्माण के लिए लगभग 2600 बीघा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। इस परियोजना पर लगभग 1300 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।

घोषणाएं

  • धमून पंचायत के विकास कार्यों हेतु 5 लाख रुपये

  • मेला कमेटी द्वारा रखी गई सभी मांगें चरणबद्ध तरीके से पूरी करने का आश्वासन

इस अवसर पर पंचायत समिति उपाध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी, मेला कमेटी के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।