
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेहर स्वार में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि अनिल राणा, प्रबंध निदेशक सूर्या सिरमौर उपस्थित रहे। जबकि विशेष अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत नेहर स्वार की प्रधान श्रीमती अनिता देवी, उप-प्रधान देश राज ठाकुर तथा वरिष्ठ अतिथि हरिंद्र शर्मा (सेवानिवृत भाषा अध्यापक) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं “वंदे मातरम्” के साथ किया गया। इसके उपरांत विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य गोपाल सिंह ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत विद्यार्थियों ने एकल गान, समूह गान, एकांकी एवं सामाजिक कुरीतियों पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों की सराहना बटोरी। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत पहाड़ी नाटी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

मुख्य अतिथि अनिल राणा ने शैक्षणिक, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को सभ्य, संस्कारी एवं जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक घोषणा करते हुए ₹11,000 की नगद राशि विद्यालय को दान स्वरूप प्रदान की और यह घोषणा की कि वे दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को प्रत्येक वर्ष ₹11,000 की पुरस्कार राशि आजीवन प्रदान करेंगे। उनकी इस घोषणा से विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति विशेष उत्साह और प्रेरणा देखने को मिली। समारोह के अंत में विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।