ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह 29 और 30 अक्तूबर, 2025 को कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
पहला दिन — 29 अक्तूबर 2025
प्रवक्ता ने बताया कि मंत्री 29 अक्तूबर को प्रातः 11:30 बजे ग्राम पंचायत बलोग के लखोटी जगास में नोहा से जगास सड़क का शिलान्यास करेंगे तथा तत्पश्चात जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत वे बलोग में पंचायत सामुदायिक केंद्र की आधारशिला रखेंगे। मंत्री दोपहर 1:20 बजे गांव डबलू में जन शिकायतें सुनेंगे, इसके बाद 3:30 बजे ग्राम पंचायत जनेड़घाट के तालाब में तालाब से चबिट सड़क का शिलान्यास करेंगे और तालाब गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत मंत्री रिहाड़ी जुब्बड़ से कलोथ सड़क, पाओघाटी से लोअर देओतला सड़क, तथा जनेड़घाट से भलावाग सड़क का भी शिलान्यास करेंगे।
दूसरा दिन — 30 अक्तूबर 2025
दूसरे दिन मंत्री 30 अक्तूबर को प्रातः 11:30 बजे थुंड, 12:30 बजे ढली बागरा, दोपहर 2:00 बजे देओठी, 3:30 बजे चीखड़, तथा 4:30 बजे सतलाई में लोगों की समस्याएं सुनेंगे और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी करेंगे।
️ जन संवाद और विकास प्राथमिकता
प्रवक्ता ने कहा कि इस प्रवास के दौरान मंत्री ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से सीधे संवाद करेंगे और विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके अतिरिक्त, वे क्षेत्रीय आवश्यकताओं और जनहित से जुड़ी योजनाओं का भी जायज़ा लेंगे ताकि विकास कार्यों को और गति दी जा सके।
 
					