ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह 28 अक्टूबर, 2025 को कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
️ विभिन्न सड़कों और विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
प्रवक्ता ने बताया कि पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह 28 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे पगोग में मिनी-कुफ्टाधार से लोअर बडश सड़क का शिलान्यास करेंगे और इसके उपरांत जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12:20 बजे ग्राम पंचायत भोंट के शलेच में भोंट-कवि सड़क का शिलान्यास करेंगे तथा कुरदी नाला से गांव शाहल सड़क का शिलान्यास करेंगे।
आईपीएच जेजेएम योजना और अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन
दोपहर 1:30 बजे ग्राम पंचायत डुम्मी के मेला ग्राउंड पोआबो में, मंत्री ग्राम पंचायत भोंट, डुम्मी और चेरी के लिए आईपीएच जल जीवन मिशन (जेजेएम) योजना का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत जनसभा का आयोजन किया जाएगा।
पंचायत सामुदायिक केंद्र और कौशल उन्नयन केंद्र का शिलान्यास
इसके बाद मंत्री पोआबो में पंचायत सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास करेंगे तथा वेस्ट टू वेल्थ व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र-सह-कौशल उन्नयन केंद्र और पीडब्ल्यूएमयू (ग्राम बगोरा) का भी शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही पंचायत घर डुम्मी का उद्घाटन भी करेंगे।
 
					