ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरमु केल्टी में नव निर्मित पंचायत घर बरमु का विधिवत उद्घाटन किया।
उन्होंने बताया कि बहुमंजिला पंचायत घर का निर्माण 1 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से किया गया है। भवन में प्रधान कक्ष, पंचायत सचिव कक्ष, तकनीकी सहायक कक्ष, बैठक हॉल, सामान्य सेवा केंद्र कक्ष तथा दो शौचालय बनाए गए हैं।
मंत्री ने कहा कि पहले यह पंचायत घर किराए के कमरे में संचालित होता था, लेकिन अब नए भवन के निर्माण से स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि पहले पंचायत घर निर्माण के लिए केवल 33 लाख रुपये की स्वीकृति मिलती थी, परंतु वर्तमान सरकार ने लोक निर्माण विभाग से नया डिज़ाइन तैयार करवाया है। अब पूरे प्रदेश में एक समान डिज़ाइन, रंग, टाइल्स और संरचना वाले पंचायत घर बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में 17 पंचायत घरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जबकि पूरे प्रदेश में बीते दो वर्षों में 125 पंचायत घर स्वीकृत करवाए गए हैं।
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि केल्टी में 75 प्रतिशत सीवरेज कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से विकास कार्यों में निरंतर सहयोग का आग्रह किया।
मंत्री ने बताया कि केल्टी पटवारखाना के लिए पहले 12 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे, जिन्हें अब बढ़ाकर 42 लाख रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा पंचायत के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 3 बीघा भूमि उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग मिलकर स्थान तय करें, सरकार इसके लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाएगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायत घर के लिए आवश्यक फर्नीचर का अनुमान (एस्टिमेट) तैयार किया जाए ताकि शीघ्र बजट स्वीकृत किया जा सके।
अनिरुद्ध सिंह ने घोषणा की कि केल्टी में जहां पानी का टैंक बना है, वहां 3 लाख लीटर क्षमता का एक नया टैंक भी बनाया जाएगा ताकि पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि खेल मैदान और पार्किंग क्षेत्र के लिए भी जमीन की पहचान कर बजट प्रस्ताव तैयार किया जाए।
उद्घाटन कार्यक्रम में अध्यक्ष बीडीसी चंद्रकांता वर्मा, उपाध्यक्ष विक्रम ठाकुर, प्रधान कमली राम, उप प्रधान सुदेश, पार्षद विशाखा मोदी, बीडीसी सदस्य बलविंदर सिंह, साथ लगती पंचायतों के प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, युवक मंडल, महिला मंडल और स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे।