ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्यारकोटी में आयोजित वार्षिक दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र में विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
शिलान्यास और लोकार्पण किए गए प्रमुख कार्य
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्यारकोटी के नए भवन का शिलान्यास
मुंगर नाला से गांव मुंगर तक सड़क का लोकार्पण
धगोगी से गांव जयाली सड़क का शिलान्यास
ग्राम पंचायत चैड़ी में पंचायत सामुदायिक केंद्र (नेरी) का शिलान्यास
मोहनपुर नाला–क्यारकोटी सड़क का उद्घाटन
बस पासिंग पूर्ण, गांव तक रूट विस्तार की तैयारी
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के लिए यह खुशी की बात है कि आज बस की पासिंग पूरी हो गई है। लोक निर्माण, वन और परिवहन विभागों ने समन्वय से यह कार्य किया है।
उन्होंने निर्देश दिए कि बस गांव के भीतर तक पहुंचे, इसके लिए अधिशाषी अभियंता आवश्यक DPR तैयार करें।
चैड़ी पंचायत में 1.56 करोड़ रुपये के विकास कार्य
मंत्री ने बताया कि पिछले ढाई वर्षों में चैड़ी पंचायत में सड़कों समेत विभिन्न विकास कार्यों पर 1 करोड़ 56 लाख 65 हजार रुपये व्यय किए जा चुके हैं।
स्कूल भवन के लिए 5 करोड़ रुपये स्वीकृत
निर्माण कार्य जनवरी माह से शुरू होगा
मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत 2 करोड़ रुपये विभाग को जल्द हस्तांतरित होंगे
क्षेत्र की सड़कें होंगी और सुदृढ़
मंत्री ने कहा कि जिन सड़कों का आज शिलान्यास हुआ है, उनके निर्माण कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे।
उन्होंने यह भी बताया:
मोहनपुर नाले की तर्ज पर नेरी नाले पर भी पुल बनेगा
मुंगर नाले के बार-बार अवरुद्ध होने की समस्या के समाधान के लिए नया पुल निर्माण प्रस्तावित
जल सुविधा और स्कूल मरम्मत के लिए घोषणाएं
मंदिर क्षेत्र में भंडारे के दौरान जल सुविधा सुनिश्चित करने हेतु 50 हजार लीटर क्षमता वाले पानी के टैंक के निर्माण की घोषणा की गई।
साथ ही, राजकीय वरिष्ठ प्राथमिक एवं माध्यमिक पाठशाला पंजोग के भवनों की मरम्मत के प्रस्ताव को 31 मार्च से पूर्व स्वीकृति हेतु भेजने के निर्देश भी दिए।
उपस्थित जनप्रतिनिधि और अधिकारी
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण शांडिल, बीडीसी अध्यक्ष चंद्रकांता वर्मा, बीडीसी उपाध्यक्ष विक्रम ठाकुर, पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष ऋषि राठौर, प्रधान भुवनेश्वर शर्मा, उप-प्रधान सुमित ठाकुर, नगर निगम पार्षद नरेंद्र ठाकुर, प्रधानाचार्य मीनू जस्वाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।