अनिरुद्ध सिंह ने कुसुम्पटी में विकास कार्यों की आधारशिला रखी, जनता को किया विकास कार्यों से अवगत

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने ग्राम पंचायत कुफरी शवाह, जुग्गर और सतोग में आयोजित जनसभाओं में जनता को क्षेत्रीय विकास योजनाओं की जानकारी दी और कई सड़कों, मार्गों व पंचायत भवनों के निर्माण की आधारशिला रखी। मंत्री ने कहा कि हर गांव को सड़क से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है। कुफरी पंचायत की 7 सड़कों की एफआरए मंजूरी के लिए दस्तावेज पूरी तरह तैयार कर दिए गए हैं और पिछले ढाई साल में 62 सड़कों को एफआरए मंजूरी मिली है। उन्होंने कहा कि कुफरी में टूरिस्ट संख्या बढ़ने के कारण पार्किंग की समस्या का समाधान किया जाएगा और कनोर नाला में पेयजल आपूर्ति के लिए स्टोरेज क्षमता बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। मंत्री ने समाज सेवक स्वर्गीय ललित चौहान को याद करते हुए कहा कि कुफरी क्षेत्र के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि कुफरी बाजार में पुलिस चौकी स्थापित करने का मामला मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया जाएगा।

सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्य

  • जुग्गर में कनाशी सड़क का टेंडर शीघ्र जारी किया जाएगा।

  • नोटी खड्ड से पनोली सड़क और धार सड़क निर्माण के लिए औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।

  • सतोग में सड़कों की नालियां साफ करने, कलवर्ट खोलने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए।

  • पंचायत घरों का निर्माण 25 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है और शिल्ली मेला सड़क एफसीए मंजूरी के लिए भेजा जा चुका है।

  • 126 सड़कों की एफआरए मंजूरी पूरी हो चुकी है और भविष्य में 100 अन्य सड़कों को एफआरए के तहत भेजा जाएगा।

  • सतोग महिला मंडल के भवन के लिए 2 लाख रुपये और पंचायत में श्मशान घाट निर्माण के लिए 2 लाख रुपये आवंटित किए गए।

नवीन सड़कों की आधारशिला

  • लोहार कैंची से रिहाड़ सड़क: 1100 मीटर, बजट 20 लाख रुपये।

  • पोडलधार से रवाणी सड़क: 2200 मीटर, बजट 25 लाख रुपये।

  • कावंती से पधार मार्ग: 30 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा।

  • चटोग-धरेच-मंडा मार्ग: 7.85 करोड़ रुपये की लागत, फागू-धरेच मार्ग 15 करोड़ रुपये।

मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में मुख्यमंत्री का दौरा शीघ्र कराया जाएगा, ताकि विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किए जा सकें। धरेच स्कूल के भवन के लिए 1.45 करोड़ रुपये का बजट मुहैया करवाया जाएगा।

मौजूदा गणमान्य लोग

एसडीएम ठियोग डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्राम पंचायत कुफरी शवाह के प्रधान इंद्र सिंह, उप प्रधान शंशाक अत्री, प्रधान हेत राम, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम कृष्ण शांडिल, पूर्व प्रधान बलदेव पुरी, महिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष रिंकू वर्मा, तनु वर्मा, सोहन ठाकुर, धर्म सिंह, शिव सिंह, अमर सिंह ठाकुर, राकेश मेहता**, सतोग पंचायत उप प्रधान दिनेश, मस्त राम, पूर्व प्रधान प्रेम ठाकुर, कविता नेगी, दीव राम शर्मा, सेवक राम शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।