स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार एलाइड साइंस के लिए अलग कॉलेज की व्यवस्था का मामला कैबिनेट में लाएगी। हर संभावना पर विचार किया जाएगा, ताकि प्रदेश के छात्रों को पढ़ाई के लिए अन्य राज्यों में न जाना पड़े।
इन्फ्यूजन 2025 में स्वास्थ्य मंत्री का संबोधन
स्वास्थ्य मंत्री आईजीएमसी के अटल सभागार में आयोजित टेक्नोलॉजी स्टूडेंट एसोसिएशन के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक उत्सव इन्फ्यूजन 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा —
प्रदेश के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं, बस सही मंच की जरूरत है।
आईजीएमसी शिमला में बीएससी मेडिकल लैब तकनीशियन, बीएससी रेडियोलॉजी और इमेजिंग, बीएससी एनेस्थीसिया और ओटी तकनीक में सीटें 10 से बढ़ाकर 50 की गईं।
डॉ. राजेंद्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में सीटें 18 से बढ़ाकर 50 की गईं।
उन्होंने कहा कि इस फैसले से प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध होंगे और प्रदेश में गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाएं और आधुनिक उपकरणों का बेहतर उपयोग संभव होगा।
पर्यावरण संरक्षण और नशामुक्ति पर जोर
डॉ. शांडिल ने युवाओं से अपील की —
पौधारोपण के साथ पौधों को पेड़ बनने तक सुरक्षा दें।
नशे से दूर रहें और इसके खिलाफ सरकार के सख्त कानूनों का समर्थन करें।
नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियां
दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ
विधायक निधि से ₹1 लाख की घोषणा
सरस्वती वंदना और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
मौजूद रहे
आईजीएमसी प्रधानाचार्य डॉ. सीता ठाकुर, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव, अतिरिक्त निदेशक नीरज कुमार गुप्ता, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. परवीन एस. भाटिया, स्टाफ एडवाइजर अनुपम जोगटा, डॉ. एस.एस. सोढ़ी, डॉ. डीडी गुप्ता, मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन पदाधिकारी व कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।