उप मुख्यमंत्री ने अजमेरपुर उठाऊ पेयजल योजना का किया निरीक्षण

rakesh nandan

10/12/2025

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के परगना ‘अजमेरपुर’ में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित की जा रही ‘हर घर नल से जल–उठाऊ पेयजल योजना’ का निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना के तकनीकी और वित्तीय पहलुओं की जानकारी अधीक्षण अभियंता बिलासपुर राहुल दुबे से ली।

उन्होंने कहा कि 53 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना से क्षेत्र की 21 पंचायतों के लगभग 55 हजार लोगों को दीर्घकालिक राहत मिलेगी। इस स्कीम के तहत 18 पुरानी पेयजल योजनाओं को जोड़ा जा रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में जल आपूर्ति स्थायी रूप से सुदृढ़ होगी। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्य भंडारण टैंक, सेक्टर स्टोरेज टैंक, इनटेक संरचना, बूस्टर स्टेज, राइजिंग मेन और ग्रेविटी मेन जैसी प्रमुख संरचनाओं का निर्माण तेज गति से जारी है। अब तक 43.79 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं तथा आरसीसी ओपन फ्रेम और एप्रोच संरचनाओं का लगभग 90% कार्य पूरा हो चुका है।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सुरक्षित व नियमित पेयजल उपलब्ध कराना है। शेष कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए गए, ताकि योजना को जल्द जनता को समर्पित किया जा सके।