नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जबल का बाग से त्रिलोकपुर वाया कड़ईवाला–खरकोटी सड़क के चौड़ीकरण एवं मेटलिंग कार्य का आज विधायक अजय सोलंकी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग एवं ठेकेदार के साथ कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और समय-सीमा की समीक्षा की गई। विधायक ने निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य बरसात से पहले हर हाल में पूरा किया जाए तथा गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए।
लगभग 7.26 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस सड़क के पूर्ण होने से क्षेत्र की कनेक्टिविटी सुदृढ़ होगी और स्थानीय लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी। इससे पूर्व विधायक ने सैन वाला गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और सड़क चौड़ीकरण व पक्कीकरण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।
