महिला हिंसा पर AIDWA का कड़ा बयान

rakesh nandan

02/12/2025

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (AIDWA) ने देश और हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रही महिला हिंसा पर गहरी चिंता और तीव्र रोष व्यक्त किया है। संगठन का कहना है कि सरकारें महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में असफल साबित हुई हैं, जबकि कई मामलों में सत्ता से जुड़े लोगों पर ही गंभीर आरोप लग रहे हैं।

समिति ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार, भाजपा और आरएसएस के कई नेता महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों में शामिल लोगों को संरक्षण दे रहे हैं। AIDWA ने विशेष तौर पर चुराह से भाजपा विधायक हंस राज पर लगे आरोपों का उल्लेख किया और कहा कि उन्हें जिस प्रकार “संरक्षण” मिल रहा है, वह जनता के सामने स्पष्ट है।

समिति के अनुसार प्रदेश में बीते महीनों से महिला हिंसा के कई मामलों में भाजपा नेताओं के नाम सामने आए हैं। AIDWA ने कहा कि “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” का नारा अब “बेटियों को भाजपा नेताओं से बचाओ” जैसा प्रतीत होने लगा है। संगठन का दावा है कि देश भर में आपराधिक छवि वाले कई नेताओं और बाबा जैसे व्यक्तियों को संरक्षण मिला है और अब यह प्रवृत्ति हिमाचल में भी दिखाई दे रही है।

AIDWA ने मांग की है कि चुराह विधायक हंस राज की जमानत तत्काल प्रभाव से रद्द की जाए, उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त की जाए, और पीड़िता को न्याय सुनिश्चित किया जाए।

समिति की ओर से यह बयान निम्न पदाधिकारियों द्वारा जारी किया गया—

  • सन्तोष कपूर, पूर्व राज्य अध्यक्ष

  • अमिता चौहान, सचिव जिला कमेटी सिरमौर

  • आशा शर्मा, कोषाध्यक्ष जिला कमेटी

  • सेवती कमल, उपाध्यक्ष जिला कमेटी

  • फरजाना, सचिव लोकल कमेटी नाहन