विश्व एड्स दिवस के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा बिलासपुर और अफकोंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में जगातखाना क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टनल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को एचआईवी/एड्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अमित कुमार ने मजदूरों को एड्स के कारण, लक्षण, संक्रमण के तरीके, बचाव के उपाय, तथा इससे जुड़े आम मिथकों के बारे में सरल और विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एड्स के बारे में गलत धारणाएँ समाज में भय और भेदभाव पैदा करती हैं, इसलिए सही जानकारी का प्रसार अत्यंत आवश्यक है। इसी क्रम में जगमोहन नेगी ने अपने मैजिक शो के माध्यम से मजदूरों को एड्स जागरूकता, सामाजिक कुरीतियों से बचाव और स्वास्थ्य के महत्व पर रचनात्मक और आकर्षक ढंग से संदेश दिए, जिनकी मजदूरों ने भरपूर सराहना की।
स्वास्थ्य विभाग के नेत्र विशेषज्ञ सुदेश ने मौके पर उपस्थित सभी मजदूरों की नेत्र जांच की और आवश्यक चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को रेड रिबन लगाकर एड्स से बचाव और जागरूकता का संदेश दिया गया। अंत में सभी उपस्थित मजदूरों को एड्स के प्रति सतर्क रहने और समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में आरवीएनएल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनुराग, अफकोंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप शर्मा,
एचआर एवं एडमिन इंचार्ज संतोष कुमार, सेफ्टी इंचार्ज पी. संतोष कुमार, तथा लगभग 60 मजदूर उपस्थित रहे।