Adani Green Energy Ltd. (AGEL) ने राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में कुल 2,000 मेगावाट क्षमता वाले Ultra-High Capacity Solar Parks का निर्माण शुरू कर दिया है। यह भारत के सबसे बड़े नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में से एक है।
कंपनी का लक्ष्य 2027 तक 50 गीगावाट स्वच्छ ऊर्जा क्षमता हासिल करना है। नया सोलर प्रोजेक्ट 4.5 मिलियन घरों को बिजली उपलब्ध कराने में सक्षम होगा।
AGEL ने बताया कि इस परियोजना में advanced tracking systems, AI-Enabled energy optimization और water-efficient cleaning technologies का उपयोग किया जा रहा है।
राजस्थान सरकार ने भी इस परियोजना को राज्य की ऊर्जा नीति के अनुरूप “स्ट्रैटेजिक ग्रीन प्रोजेक्ट” घोषित किया है।
यह निवेश भारत को 2030 तक 500 GW गैर-जीवाश्म ऊर्जा क्षमता के लक्ष्य की दिशा में मजबूत समर्थन देगा।