विश्वविद्यालय में हुआ अभाविप का नव कार्यकारिणी गठन कार्यक्रम

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा 6 अक्टूबर को वर्ष 2024–25 की कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी (2025–26) का गठन किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री धनदेव ठाकुर मुख्य अतिथि रहे, जबकि पूर्व संगठन मंत्री विशाल सकलानी ने चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में पूर्व इकाई मंत्री आशीष शर्मा ने वर्षभर के कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा इकाई उपाध्यक्ष अमन अदिती ने नई टीम को शुभकामनाएं दीं।

नई कार्यकारिणी की घोषणा

नई इकाई में अक्षय ठाकुर को इकाई अध्यक्ष एवं सुशील शर्मा को इकाई मंत्री (सचिव) नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, उपाध्यक्ष: अंकुश वर्मा, पीयूष तोमर, अक्षय ठाकुर, यश ठाकुर, सृति शर्मा, ईशा शर्मा, नताशा खोजान सह सचिव: अभिषेक शर्मा, विकास शर्मा, विक्रम ठाकुर, हर्ष पुर्टा, राखी दत्याल, कोमल राव, खुशी कौशल सहित कुल 60 कार्यकर्ताओं की टीम गठित की गई है।

“विश्वविद्यालय के हर छात्र के साथ है अभाविप” – अक्षय ठाकुर

अध्यक्ष अक्षय ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने पिछले वर्ष कठिन परिस्थितियों के बावजूद छात्रहित में कार्य जारी रखा। आने वाले समय में परिषद प्रत्येक छात्र के विश्वास को बनाए रखते हुए उन्हें संगठित करने का कार्य जारी रखेगी।

“छात्र हित, समाज हित और राष्ट्र हित में निरंतर सक्रिय” – सुशील शर्मा

इकाई मंत्री सुशील शर्मा ने कहा कि अभाविप सदैव छात्र, समाज और राष्ट्रहित में कार्य करता आया है और आगे भी इसी ध्येयपथ पर अग्रसर रहेगा। परिषद हर छात्र की समस्या के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेगी। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में परिषद विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न छात्रोन्मुखी कार्यक्रमों का आयोजन करेगी और छात्रहित के मुद्दों पर आवाज बुलंद करती रहेगी।