अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला की 2 दिवसीय समीक्षा योजना बैठक आज हिमराश्मि परिसर विकासनगर में सम्मपन हुई। जिसका शुभारंभ 8 फरवरी 2024 को हिमाचल प्रांत के प्रांत उपाध्यक्ष इंद्र नेगी, जिला प्रमुख जीवन ज्योति, जिला संगठन मंत्री अनिल, जिला संयोजक दुशाला संस्टा द्वारा किया गया।
बैठक में वर्ष 2023 की सभी कार्य एवं गतिविधियों की समीक्षा की गई व वर्ष 2024 के लिए विद्यार्थी परिषद द्वारा आगामी 1 वर्ष की योजना बनाई गई। 2024 के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला द्वारा आंदोलनात्मक ,संगठनात्मक, रचनात्मक कार्य की योजना बनाई गई, जिसमें परिसर सक्रियता, मार्गदर्शन केंद्र, छात्रावास कार्य, मिशन साहसी, जैसे कार्य की योजना बनाई गई। जिसके अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता होनी तथा मिशन साहसी जैसे कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरुक बनाने के लिए इस बैठक में योजना बनाई गई।
आने वाले 1 वर्ष के अंदर विद्यार्थी परिषद ने लगभग शिमला के 20,000 विद्यार्थियों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जोड़ने का लक्ष्य लिया है। वर्ष 2023-24 की समीक्षा योजना बैठक में विद्यार्थी परिषद द्वारा जो भी योजनाएं बनाए गई है विद्यार्थी परिषद इन योजनाओं को पूर्ण करने व सफ़ल बनाने का प्रयास करेगी वह आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद और भी सशक्त व मजबूत बनकर सामने आएगी।