जैजों सड़क का होगा 500 करोड़ से उन्नयन, 100 करोड़ की नई सिंचाई योजना भी स्वीकृत : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार नई ऊंचाइयों को छू रही है। उन्होंने घोषणा की कि संतोषगढ़–जैजों सड़क का 500 करोड़ रुपये की लागत से स्तरोन्नयन किया जाएगा, जिसके लिए पीएम गति शक्ति परियोजना के तहत डीपीआर तैयार की जा रही है। यह सड़क बल्क ड्रग पार्क तक फोरलेन सुविधा प्रदान करेगी। वे आज ग्राम पंचायत छेत्रां में नव निर्मित पंचायत घर एवं सामुदायिक केंद्र के लोकार्पण समारोह में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।


“संसाधनों का बेहतर उपयोग कर पंचायत ने मिसाल पेश की”

उपमुख्यमंत्री ने पंचायत द्वारा 70 लाख रुपये की लागत से स्वयं निर्मित दो मंजिला भवन की सराहना की। उन्होंने कहा कि छेत्रां पंचायत ने किफायती निर्माण का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने पंचायत में नए सामुदायिक भवन के लिए 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की।


सड़क और जल योजनाओं में अभूतपूर्व निवेश

मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि छेत्रां पंचायत में सड़क सुधार और विस्तार के लिए 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिससे नालियों और संपर्क मार्गों का निर्माण भी होगा। उन्होंने कहा कि अमराली में 25 लाख लीटर क्षमता वाला जल भंडारण टैंक 25 मीटर की ऊंचाई पर बनाया जा रहा है, जिसके नीचे कॉफी हाउस जैसी सुविधा भी विकसित की जाएगी। यह 24 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है, जिसमें 3.50 करोड़ रुपये के टेंडर जारी हो चुके हैं।


“बीत क्षेत्र जल प्रबंधन का मॉडल बन चुका है”

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कभी जल संकट से जूझने वाला ‘बीत क्षेत्र’ अब नकदी फसलों का गढ़ बन गया है। उन्होंने बताया कि ‘बीत एरिया फेज-2’ के तहत 75 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है। फेज-1 में 44 करोड़ रुपये से 18 नलकूपों के माध्यम से सिंचाई सुविधा किसानों तक पहुंचाई गई थी। अब स्वां नदी से पानी 11 लाख लीटर क्षमता वाले टैंक तक पहुंचाकर 28 गांवों की 50 हजार कनाल भूमि को सिंचाई सुविधा दी जाएगी।


“हरोली को मिलेगी 100 करोड़ की नई सिंचाई योजना”

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए एमसीएडी कंपोनेंट के तहत 100 करोड़ रुपये की नई सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है। “इस योजना के तहत क्षेत्र को तीन क्लस्टरों — टाहलीवाल, हरोली और खड्ड — में विभाजित कर आधुनिक तकनीक से सिंचाई तंत्र को मजबूत किया जाएगा,” उन्होंने कहा।


जलशक्ति विभाग की 24 करोड़ की परियोजनाएं पूर्ण

उन्होंने बताया कि पूबोवाल, बालीवाल, हरोली और नगनोली में 24 करोड़ रुपये की लागत से जलशक्ति विभाग की योजनाएं पूरी की गई हैं। इसके साथ ही भभौर साहिब से पोलियां बीत तक 175 करोड़ रुपये की नई पेयजल योजना भी तैयार की जा रही है।


“तालाबों का संरक्षण और सौंदर्यीकरण भी प्राथमिकता में”

मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि हीरां और बीटन पंचायतों में तालाबों के पुनरोद्धार हेतु 2-2 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। “हमारा उद्देश्य है कि हरोली को शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल, जल और बिजली के क्षेत्र में पूर्ण विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाया जाए।”


उपस्थित जनप्रतिनिधि

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, प्रधान सुभद्रा चौधरी, प्रधान मेहताब ठाकुर, प्रधान रमन कुमारी, पूर्व प्रधान संदीप अग्निहोत्री, जसपाल जस्सा, नंदलाल, विक्रमजीत सिंह, एसडीएम विशाल शर्मा, डीएसपी मोहन रावत, और जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।