उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में आज “स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (SHVR)” कार्यक्रम की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विद्यालयों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन और सतत विकास से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा की गई।
“विद्यार्थियों में पर्यावरणीय जिम्मेदारी विकसित करना इस पहल का लक्ष्य”
उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (SHVR) का उद्देश्य विद्यार्थियों में “स्वच्छता, पर्यावरणीय जिम्मेदारी और नागरिक दायित्वों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण विकसित करना” है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को स्वस्थ, सुरक्षित और स्वच्छ शिक्षण वातावरण प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करता है।
ऊना जिले के सभी विद्यालयों का पंजीकरण पूर्ण
बैठक में उप निदेशक स्कूल शिक्षा (गुणवत्ता) एवं जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा नीलम कुमारी ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए जिले के सभी सरकारी और कुछ निजी विद्यालयों का पंजीकरण और स्व-मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पहले यह पहल “स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार” के रूप में चलाई जा रही थी, जिसे अब उन्नत करते हुए “स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (SHVR)” कार्यक्रम में परिवर्तित किया गया है, ताकि विद्यालयों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
मोबाइल ऐप और पोर्टल के माध्यम से डिजिटल मूल्यांकन
नीलम कुमारी ने बताया कि सभी विद्यालयों ने “स्वच्छ एवं हरित विद्यालय” मोबाइल ऐप और SHVR पोर्टल पर अपनी जानकारी और फोटोग्राफ सहित स्व-मूल्यांकन रिपोर्ट अपलोड की है। विद्यालयों ने स्वच्छता, जल संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन, पर्यावरणीय पहल और स्वच्छ व्यवहार जैसे मानकों पर स्वयं को 3 से 5 स्टार रेटिंग दी है। अब जिला स्तरीय समिति इन विद्यालयों का मैदानी निरीक्षण एवं सत्यापन करेगी।
उत्कृष्ट विद्यालय होंगे राज्य स्तर पर चयनित
समिति द्वारा 6 ग्रामीण विद्यालय (प्रत्येक श्रेणी से 3) और 2 शहरी विद्यालय (प्रत्येक श्रेणी से 1) का चयन कर उन्हें 15 नवम्बर, 2025 तक राज्य स्तरीय मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए नामांकित किया जाएगा। राज्य स्तर पर चयनित विद्यालयों को “स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग 2025-26” के अंतर्गत सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डाइट देहलां राकेश अरोड़ा, डॉ. पी.एस. राणा, नीलम कुमारी, और अन्य विभागीय अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।
 
					