मारवीं में 25 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य खेल परिसर: तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी

नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक खेल परिसर का निर्माण किया जाएगा। यह खेल परिसर क्षेत्र के युवाओं के लिए एक नई खेल पहचान और प्रतिभा विकास का केंद्र बनेगा।


खेल परिसर निर्माण की पहली किस्त जारी

मंत्री ने बताया कि परियोजना के लिए लगभग 4.5 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है और निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और कहा कि कोर्ट परिसर के समीप बनने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए 12 बीघा भूमि खेल विभाग के नाम हस्तांतरित की जा चुकी है।


इनडोर–आउटडोर स्टेडियम और आधुनिक सुविधाएं

राजेश धर्माणी ने कहा कि खेल परिसर में इनडोर स्टेडियम, आउटडोर खेल मैदान, दर्शक दीर्घा, और आधुनिक प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाएंगे। इन सुविधाओं से खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता वाले अभ्यास वातावरण में प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा।


युवाओं को खेलों से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम

उन्होंने कहा कि यह खेल परिसर न केवल घुमारवीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करेगा। सरकार का लक्ष्य युवाओं को शिक्षा, रोजगार और खेल—तीनों क्षेत्रों में आगे बढ़ाने का है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेशभर में खेल परिसरों और इनडोर स्टेडियमों का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है, जिससे युवा नशे से दूर रहकर खेलों की ओर रुझान बढ़ा सकें।


ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा अवसर

मंत्री ने कहा कि जिला और उपमंडल स्तर पर खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है ताकि ग्रामीण प्रतिभाएं भी राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि घुमारवीं में बनने वाला यह खेल परिसर आने वाले समय में पूरे हिमाचल के लिए एक मॉडल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स साबित होगा।


यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर एसडीएम गौरव चौधरी, हिमुडा और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, साथ ही युवा सेवा एवं खेल विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।