उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान 31 अक्तूबर से 3 नवम्बर तक रहेंगे सिरमौर दौरे पर

उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 31 अक्तूबर से 3 नवम्बर, 2025 तक जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।


31 अक्तूबर को अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला में होंगे शामिल

प्रवक्ता ने बताया कि 31 अक्तूबर को प्रातः 11:30 बजे मंत्री मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।


1 नवम्बर को शिलाई में जन समस्याओं का होगा समाधान

1 नवम्बर 2025 को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, शिलाई में मंत्री जन समस्याओं का निराकरण करेंगे। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को जनता की शिकायतों के त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए हैं।


2 नवम्बर को दुगाना में पटवार सर्कल का लोकार्पण

2 नवम्बर को ग्राम पंचायत दुगाना में मंत्री पटवार सर्कल दुगाना का लोकार्पण करेंगे और इसके उपरांत स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनेंगे।


3 नवम्बर को पोटा मानल स्कूल भवन का उद्घाटन

3 नवम्बर को उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोटा मानल के नए भवन का उद्घाटन करेंगे और बाद में जन समस्याओं का समाधान करेंगे।