नाहन क्षेत्र की जर्जर सड़कों पर भाजपा का विरोध प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी ने आज नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की दुर्दशा के विरोध में औद्योगिक क्षेत्र मोगीनंद में एक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया। प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने किया। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


“सड़कों की जगह अब गड्ढों ने ले ली है”

डॉ. बिंदल ने कहा कि “सड़कों को पहाड़ों की भाग्य रेखाएं कहा जाता है, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार के निकम्मेपन के कारण अब इन भाग्य रेखाओं की जगह गड्ढों ने ले ली है।” उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की मुख्य और ग्रामीण सड़कों की हालत अत्यंत खराब है, जिससे हर समय दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।


“15 दिनों में सड़कों की मरम्मत नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन”

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर 15 दिनों के भीतर सड़कों की मरम्मत नहीं की गई, तो जनता को सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि “सरकार और स्थानीय विधायक पूरी तरह से मौन हैं, जबकि जनता परेशानियों का सामना कर रही है।”


“गड्ढों में मिट्टी डालकर खानापूर्ति की जा रही है”

डॉ. बिंदल ने आरोप लगाया कि सड़कों में पड़े गड्ढों में केवल मिट्टी डालकर खानापूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि “बरसात में यही मिट्टी दलदल बन जाती थी, अब सूखे मौसम में धूल उड़ रही है, जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है।”


“कांग्रेस सरकार जनता की तकलीफों से बेखबर”

उन्होंने कहा कि “सड़कों के किनारे रहने वाले लोगों का जीवन कठिन हो गया है। कांग्रेस सरकार और उसके नेता जनता की तकलीफों से आंख मूंदे बैठे हैं। क्या उन्हें इन सड़कों से गुजरते समय गड्ढे दिखाई नहीं देते?”
डॉ. बिंदल ने कहा कि यह जनता की उपेक्षा और प्रशासनिक लापरवाही का चरम उदाहरण है।


प्रदर्शन में ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, भाजपा प्रदेश एससी मोर्चा अध्यक्ष मनीष चौहान, जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील शर्मा, तथा यशपाल शर्मा, सुलेमान, इस्लाम, राजीव चौधरी, संदीप तोमर, कमल शर्मा, रतन चौधरी, रामचंद्र, डॉ. मित्तल, रमन भारद्वाज, नितिन गोयल, अंकुर राणा, पुष्पा रानी, हंसराज सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।