ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तीव्र गति से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनेड़घाट–डुबलू संपर्क सड़क के अपग्रेडेशन कार्य पर 12.24 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं और निर्माण कार्य जारी है। मंत्री आज बलोग पंचायत के नोहा जगास में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे, जहां उन्होंने 1.14 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पंचायत सामुदायिक केंद्र भवन की आधारशिला रखी और नोहा से जगास संपर्क सड़क का शिलान्यास किया।
ग्राम पंचायतों में सड़कों और पुलों का निर्माण तेज़ी से जारी
मंत्री ने बताया कि लखोटी में गिरी खड्ड पर 11.82 करोड़ रुपये की लागत से 76 मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे मार्च 2026 तक पूरा कर लोकार्पित कर दिया जाएगा। इसके अलावा, नाबार्ड परियोजना के तहत बलोगघाटी से बलोग तक 2.58 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण जारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता हर गांव तक सड़क सुविधा पहुंचाना और पंचायत भवनों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करना है।
200 नए बिजली ट्रांसफार्मर और सिंचाई योजनाओं का पुनरुद्धार
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में 200 नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जा रहे हैं, जिन्हें चरणबद्ध तरीके से लगाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को लखोटी उठाऊ सिंचाई योजना के लिए ट्रांसफार्मर शीघ्र स्थापित करने के निर्देश दिए। डुबलू में बिजली आपूर्ति मजबूत करने हेतु 63 केवी का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के 80 से 90 प्रतिशत लोग खेती पर निर्भर हैं, इसलिए सभी पुरानी पेयजल और सिंचाई योजनाओं की मरम्मत की जाएगी। साथ ही, गिरी नदी से डुबलू तक नई सिंचाई योजना का पुनः प्राक्कलन तैयार किया जाएगा।
जनेड़घाट में नया पंचायत भवन और सड़कें
मंत्री ने रेहाड़ी–जुब्बड़ से कहलोत, पियोघाटी–निचला दियोटला, जनेड़घाट–भलावग, और तालाब–छबीट संपर्क सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि सरकार के कार्यकाल के दौरान जनेड़घाट पंचायत के लिए 50 लाख रुपये से अधिक की योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। मंत्री ने जनेड़घाट में नया पंचायत भवन 1.14 करोड़ रुपये की लागत से बनाने की घोषणा की, जिसमें लाइब्रेरी कक्ष भी शामिल होगा। इसके अलावा, उन्होंने पुराने पंचायत भवन की मरम्मत के लिए 2 लाख, पंचायत सड़कों के लिए 8 लाख, और दो आंगनबाड़ियों के लिए 3.5 लाख रुपये स्वीकृत किए।
डुबलू में सुनीं जन समस्याएं
अनिरुद्ध सिंह ने डुबलू में ग्रामीणों से संवाद किया और सड़क, बिजली और पानी से संबंधित शिकायतों का मौके पर निवारण किया। उन्होंने कहा कि वे कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों का चरणबद्ध दौरा कर रहे हैं ताकि हर गांव की समस्या का समाधान हो सके।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर अध्यक्ष पंचायत समिति चंद्रकांता वर्मा, बीडीसी सदस्य नरेंद्र प्रकाश, यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, प्रधान बलोग ओम प्रकाश, प्रधान जनेड़घाट आत्म स्वरूप, पूर्व प्रधान सुषमा, पूर्व उपप्रधान बलदेव पूरी, जनेड़घाट होटल संघ के पदाधिकारी, युवक मंडल, महिला मंडल प्रतिनिधि, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
 
					