शिमला ग्रामीण में 40 करोड़ की विकास परियोजनाओं का विक्रमादित्य सिंह ने किया लोकार्पण

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला ग्रामीण क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान ओगली पंचायत में करोड़ों रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा और महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकास कार्य किसी एक व्यक्ति के नहीं बल्कि सामूहिक प्रयासों का परिणाम होते हैं।


40 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

मंत्री ने बताया कि आज लगभग 40 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, जो अगले दो वर्षों में पूरा हो जाएगा। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हर गांव में मूलभूत सुविधाएं, विशेषकर सड़क, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने घोषणा की कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिला मंडलों को विधायक निधि से ₹5,000-₹5,000 दिए जाएंगे।


19.25 करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण

उन्होंने पनदोआ खड्ड से केल बागड़ी तक की उठाऊ पेयजल योजना का शुभारंभ किया, जो 19 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हुई है। यह योजना बाग, धरोगड़ा, ओगली, हिमरी, करियाली, डोमैहर, भराड़ा और चेबड़ी सहित आठ पंचायतों को लाभान्वित करेगी, जिससे 14,658 लोगों को प्रति दिन 70 लीटर प्रति व्यक्ति की दर से पेयजल उपलब्ध होगा। इसके तहत दो स्टोरेज टैंक (131500 और 85000 लीटर क्षमता) और चार पंप हाउस बनाए गए हैं।


️ कई सड़कों और स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण

लोक निर्माण मंत्री ने कडारघाट से पलग सेरकड़ी सड़क (₹6.61 करोड़) और चेवड़ी से सेरकड़ी सड़क (₹36.57 लाख) का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने चार सड़कों का शिलान्यास किया — डोमैहर से नावी सड़क – ₹6.61 करोड़, कंडा से लूनू सड़क – ₹2.24 करोड़, डीजीबीआर से घरेना सड़क – ₹88.92 लाख, शरोग से खल रोड – ₹89.93 लाख, साथ ही आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर, कडारघाट (₹62.63 लाख) का लोकार्पण भी किया गया।


महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम

विक्रमादित्य सिंह ने कार्यक्रम के दौरान 42 महिला मंडलों को सिलाई मशीनें वितरित कीं, ताकि महिलाएं स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि जलोग में मिल्क कलेक्शन सेंटर की स्थापना की जा रही है और दुग्ध सहकारी समितियों का गठन किया जा रहा है ताकि महिलाओं की आय दोगुनी करने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।


कार्यक्रम में मौजूद रहे

इस अवसर पर एसडीएम सुन्नी राजेश वर्मा, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश कपूर, निदेशक हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक हरिकिशन हिमराल, एनएसी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, जिला परिषद सदस्य रीना कुमारी, खंड विकास अधिकारी स्पर्श शर्मा, जिला आयुष्मान अधिकारी अश्विन वर्मा, पंचायत प्रतिनिधि और महिला मंडल सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।