नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करना है। वे आज बचत भवन बिलासपुर में आयोजित एक विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में जल शक्ति, विद्युत बोर्ड, एचआरटीसी, परिवहन, योजना, हिमुडा तथा राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
विकास परियोजनाओं की समयबद्ध पूर्ति पर जोर
मंत्री धर्माणी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें, ताकि आम जनता को परियोजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान प्रभावित सभी पात्र परिवारों को आपदा राहत से वंचित न रखा जाए। उन्होंने बताया कि बरठीं भूस्खलन हादसे के प्रभावित परिवारों को प्रदेश सरकार की ओर से ₹4 लाख और केंद्र सरकार की ओर से ₹2 लाख की सहायता राशि प्रदान की गई है।
पेयजल और सीवरेज योजनाओं की समीक्षा
राजेश धर्माणी ने कहा कि बाबा बालक नाथ मंदिर, शाहतलाई में श्रद्धालुओं को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चरण गंगा से नई पेयजल योजना का निर्माण स्वीकृत किया गया है। जल शक्ति विभाग के अनुसार, बिलासपुर शहर के लिए नई सीवरेज योजना की टेंडर प्रक्रिया जारी है, जिसके तहत 3,792 कनेक्शन जोड़े जाएंगे।
⚡ बिजली व्यवस्था और स्मार्ट मीटर
उन्होंने बताया कि पीएम सूर्या घर योजना के तहत 504 कार्य पूरे किए जा चुके हैं और 205 नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जा रहे हैं। इसके अलावा 45,649 पुराने बिजली मीटरों को स्मार्ट मीटरों में बदला जाएगा। घुमारवीं में 132 केवी विद्युत उपकेंद्र और 33 केवी बम्म उपकेंद्र का कार्य भी प्रगति पर है।
परिवहन और ई-चार्जिंग स्टेशन
उन्होंने बताया कि एचआरटीसी वर्कशॉप बिलासपुर में ई-चार्जिंग स्टेशन का कार्य शुरू हो चुका है, जबकि घुमारवीं में दूसरा स्टेशन जल्द स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, मंडी भराड़ी में ₹4.38 करोड़ की लागत से नया बस स्टैंड बनाया जाएगा।
आपदा राहत और पुनर्निर्माण
राजस्व विभाग की समीक्षा में मंत्री ने कहा कि मानसून के दौरान जिले में लगभग ₹191 करोड़ का नुकसान हुआ है। इस अवधि में 93 घर पूर्णतः और 656 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए। अब तक प्रभावित परिवारों को ₹3.5 लाख की फौरी राहत दी जा चुकी है।
 
					