भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री ने कार्यकर्ताओं संग सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने आज कुसुम्पटी शहरी मंडल के बूथ क्रमांक 16 (ढल्ली ग्रामीण) में कार्यकर्ताओं के साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ को एक साथ सुना।


प्रधानमंत्री के विचार राष्ट्र सेवा के संकल्प को करते हैं दृढ़ — सिद्धार्थन

इस अवसर पर सिद्धार्थन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी विचार हम सभी को राष्ट्र सेवा के संकल्प में और अधिक दृढ़ता और समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज के कार्यक्रम में पेड़-पौधों और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बल दिया। प्रधानमंत्री ने बताया कि — “पेड़-पौधे हर जीव मात्र के कल्याण के लिए काम करते हैं। हमारे ग्रंथों में कहा गया है — ‘धन्या महीरूहा येभ्यो, निराशां यान्ति नार्थिनः’, अर्थात वे वृक्ष धन्य हैं जो किसी को भी निराश नहीं करते।”


‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान को बनाएं जनआंदोलन

सिद्धार्थन ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ किया गया ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान समाज में पर्यावरण जागरूकता का प्रतीक बन रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस अभियान को हर गांव, हर बूथ तक जनांदोलन के रूप में आगे बढ़ाएं और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।


कार्यक्रम में रहे अनेक कार्यकर्ता उपस्थित

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष केशव चौहान, मंडल अध्यक्ष भारत भूषण ठाकुर, आशा शर्मा, गीता देवी, बूथ अध्यक्ष ओम प्रकाश, जीत सिंह, कुलवंत ठाकुर, मंजू कौशल और किरण देवी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री का संदेश सुना और स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण तथा समाज सेवा के संकल्पों को दोहराया


प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ — प्रेरणा का स्रोत

सिद्धार्थन ने कहा कि ‘मन की बात’ न केवल एक रेडियो कार्यक्रम है, बल्कि यह जनसंवाद और राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम है, जिसने करोड़ों देशवासियों को देशहित के कार्यों से जोड़ा है।