भाजपा मीडिया संयोजक कर्ण नंदा ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से की शिष्टाचार भेंट

भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक कर्ण नंदा ने आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. प्रेम कुमार धूमल से उनके निजी निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्रदेश सह संयोजक विश्व चक्षु भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


केंद्र सरकार ने हिमाचल की आपदा राहत में दिखाई तत्परता

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने हर समय हिमाचल प्रदेश को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि जुलाई 2025 में हुई भीषण वर्षा, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं के बाद केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें हिमाचल प्रदेश को विशेष राहत और सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया। प्रो. धूमल ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA), केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (CBRI), रुड़की, भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM), पुणे, IIT इंदौर तथा अन्य संस्थानों के विशेषज्ञों की बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम गठित की थी।


केंद्र ने हिमाचल के लिए भेजी विशेष टीमें

हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल (IMCT) को बिना राज्य सरकार के ज्ञापन का इंतजार किए ही भेजा गया था। इस दल ने 18 से 21 जुलाई 2025 तक राज्य के प्रभावित इलाकों का दौरा किया। प्रो. धूमल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार आपदाओं के समय बिना किसी भेदभाव के सभी राज्यों के साथ खड़ी रहती है


हिमाचल को 2006.40 करोड़ की राहत स्वीकृत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति ने वर्ष 2023 के दौरान आई प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित क्षेत्रों के लिए 2006.40 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता स्वीकृत की थी। इसके तहत 7 जुलाई 2025 को 451.44 करोड़ रुपये की पहली किस्त राज्य को जारी की गई। इसके अतिरिक्त, 18 जून 2025 को SDRF से 198.80 करोड़ रुपये की केंद्रीय हिस्सेदारी भी हिमाचल प्रदेश को दी गई। राज्य में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए NDRF की 13 टीमें, सेना और वायुसेना की इकाइयाँ तैनात की गईं।


प्रधानमंत्री ने स्वयं किया हवाई सर्वेक्षण

प्रो. धूमल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 सितंबर 2025 को स्वयं हिमाचल प्रदेश का दौरा किया और चंबा, भरमौर, कांगड़ा सहित प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने कांगड़ा में उच्च स्तरीय बैठक की और राज्य के लिए ₹1500 करोड़ की वित्तीय सहायता की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने उस समय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त अग्रिम रूप से जारी करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों के पुनर्निर्माण, स्कूलों व सड़कों की मरम्मत, और पशुधन सहायता के लिए राहत पैकेज देने की भी घोषणा की।


‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण भी सुना

भेंट के उपरांत पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुना। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देश के विकास और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देने का माध्यम बन चुका है।