भाजपा प्रदेश संयोजक कर्ण नंदा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक सुधीर शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्रदेश सह संयोजक विश्व चक्षु भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, रोजगार के अवसरों और युवाओं की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
 कांग्रेस सरकार युवाओं से रोजगार के अवसर छीन रही — सुधीर शर्मा
भाजपा नेता एवं विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि जहां वर्तमान कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू युवाओं से रोजगार के अवसर छीन रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार युवाओं को नए अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि अब तक 10,000 से अधिक आउटसोर्स कर्मचारी हटाए जा चुके हैं। 1.5 लाख स्वीकृत पदों को एक अधिसूचना के माध्यम से समाप्त कर दिया गया है।सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुनः कार्य पर रखने की नीति ने नए रोजगार के अवसरों पर रोक लगा दी है। राज्य में 1007 पद कंप्यूटर साइंस प्रवक्ता के रिक्त पड़े हैं, जिन्हें भरा नहीं जा रहा है।
बेरोजगारी दर 6% तक पहुंची
सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में 5,93,457 युवा बेरोजगार हैं। वर्ष 2021-22 में बेरोजगारी दर 4% थी, जो अब बढ़कर 6% तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार रोजगार में अनियमितताएं और बैकडोर एंट्री के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे बेरोजगार युवाओं का भरोसा सरकार से उठता जा रहा है।
केंद्र सरकार युवाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध
सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत एक विकसित राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता युवा सशक्तिकरण रही है। अब तक 11 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र रोजगार मेलों के माध्यम से जारी किए जा चुके हैं। केंद्र सरकार ने 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार देने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ शुरू की है। कौशल भारत मिशन (Skill India Mission) युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण दे रहा है। राष्ट्रीय करियर सेवा (National Career Service) मंच युवाओं को नए अवसरों से जोड़ रहा है। सुधीर शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के ये प्रयास केवल सरकारी नौकरियों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उद्यमिता, कौशल विकास और स्वावलंबन की दिशा में भी नए द्वार खोल रहे हैं।
यह रहे उपस्थित
बैठक के दौरान भाजपा प्रदेश संयोजक कर्ण नंदा, सह संयोजक विश्व चक्षु, और पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 
					