उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज शनिवार को जिला स्तरीय एनकॉर्ड नार्को समन्वय केंद्र की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में नवंबर माह के दौरान पुलिस अधिकारी नशे के दुष्प्रभावों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि पुलिस अधिकारी वर्दी में ही बच्चों को संबोधित करेंगे, ताकि अभियान का प्रभाव अधिक हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना वर्दी के किसी भी अधिकारी को संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं होगी।
♂️ पुलिस अधिकारियों को विद्यालयों से जोड़ा जाएगा
उपायुक्त ने कहा कि पुलिस का फील्ड स्टाफ अपने क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में समय-समय पर जाकर छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों, नशे से बचाव और कानूनी पहलुओं के बारे में जानकारी देगा।
एनजीओ को उपायुक्त कार्यालय से लेनी होगी अनुमति
बैठक में निर्णय लिया गया कि अब शिक्षण संस्थानों और पंचायत स्तर पर कार्य करने वाली सभी एनजीओ (NGO) को उपायुक्त कार्यालय से पूर्व अनुमति प्राप्त करनी होगी। उपायुक्त ने बताया कि कई एनजीओ धरातल पर प्रभावी रूप से कार्य नहीं कर रहीं, इसलिए अब बिना अनुमति कोई भी संगठन सरकारी अधिकार क्षेत्र में काम नहीं कर पाएगा। उन्होंने सभी उपमंडल दंडाधिकारियों (SDM) को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
भांग की अवैध खेती पर ड्रोन से निगरानी
बैठक में पुलिस विभाग ने बताया कि नशे के खिलाफ पंचायत स्तर तक सूचना तंत्र तैयार कर लिया गया है, और 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। अब पुलिस ड्रोन की सहायता से अवैध भांग की खेती पर नजर रख रही है, ताकि इस अवैध गतिविधि पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।
बिना पर्ची सिरिंज न बेचें — उपायुक्त की अपील
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने जिले के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों से अपील की कि वे बिना डॉक्टर की पर्ची के किसी व्यक्ति को सिरिंज न बेचें। उन्होंने कहा कि सिरिंज का उपयोग नशे के लिए बढ़ रहा है, इसलिए पहचान पत्र की प्रति लेकर रिकॉर्ड में रखना अनिवार्य किया जाए।
इस वर्ष 224 मामले दर्ज, 501 गिरफ्तार
एनडीपीएस एक्ट के तहत जिले में 224 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 501 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 414 आरोपी हिमाचल प्रदेश के निवासी, 25 विदेशी नागरिक तथा 62 अन्य राज्यों से संबंध रखने वाले हैं।
जप्त सामग्री में —
-
78 किलो 287 ग्राम चरस
-
25 किलो 631 ग्राम अफीम
-
3.776 किलो पॉपी हस्क
-
7.342 किलो चिट्टा
-
48 ग्राम एमडीएम शामिल हैं।
बैठक में रहे उपस्थित
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, एसडीएम गुरमीत नेगी, मुकेश शर्मा, मंजीत शर्मा, जिला कृषि अधिकारी सुरेश कुमार, एसडीपीओ नरेश शर्मा, सुशांत शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी कपिल शर्मा, सहायक आचार्य डॉ. निधि शर्मा, डॉ. विनीत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।